कछौना/हरदोई। प्रशासन की अनदेखी के चलते कस्बे की प्रमुख मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी समस्या होती है। जिसके कारण आए दिन कोई न कोई राहगीर चुटहिल होते रहते हैं। नगर पंचायत कछौना पतसेनी की प्रमुख मार्ग पर पटरी दुकानदारों ने मार्ग के फुटपाथ पर पूरी तरीके से कब्जा कर रखा है। वही मौरंग, सीमेंट के ढेर भी लगे होने के कारण आवागमन को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। यहां तक भवन स्वामियों ने पेड़ पौधों को भी नहीं छोड़ा, उनके पास मौरंग, गिट्टी के ढेर लगा दिए हैं। जिससे पौधा धीरे-धीरे नष्ट हो रहे हैं। ई रिक्शा चालक मनमाने तरीके से सड़क के किनारे ई-रिक्शा खड़े रहते हैं। अतिक्रमणकारियों ने अपने छोटे से लाभ के लिए नगर को गंदा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …