November 13, 2025 3:23 pm

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

हरदोई। ब्लॉक टोडरपुर के अन्तर्गत राजकीय बालिका इटंर कालेज टोडरपुर में छात्राओं को शासन द्वारा मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान के प्रति जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्य बंदना बड़वाल के द्वारा छात्राओं को आत्मशक्ति के प्रति जागरूकता शिविर का विद्यालय परिसर में आयोजन किया जिसमें बेहटा गोकुल थाना प्रभारी  ने छात्राओं को एफआईआर लिखने का तरीका व पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न नीतियों,कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही हेल्प लाईन 1090 वूमेन पावर,108एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन  उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी संध्या सिंह ने कहा कि वह अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें। अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो वह इसकी जानकारी महिला पुलिस व संबंधित थाना पुलिस को दें, जिससे संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।महिला आरक्षी ने  कहा कि सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं, इसका सभी महिलायें व छात्रायें प्रयोग करें। अगर उनके साथ कोई अपराध होता है तो वह अपने स्वजन व पुलिस से न छिपाये। अगर अपने साथ हुये अपराध को वह छिपायेंगी तो शोहदों के हौसलें बढ़ेंगे। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य,सहायक अध्यापक राकेश,माला सिंह,श्रद्धा सिंह,आलोक कुमार व थाना प्रभारी पुलिस बल सहित व महिला आरक्षी भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें