जरूरतमंदों को भारतीय रोटी बैंक ने कंबल बांटे
हरदोई।सामाजिक संस्था भारतीय रोटी बैंक ने सेना दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों में भोजन एवं कंबल इत्यादि का वितरण किया।
भारतीय रोटी बैंक के संस्थापक अरुणेश पाठक ने बताया कि लगातार 11 दिन तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे नगर भ्रमण कर टीम के द्वारा जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरित किए जाते रहेंगे।उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से उनकी मुहिम आओ चलें गांव की ओर की शुरुआत भी हो रही है जानकारी देते हुए श्री पाठक ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत वह गांव गांव जाकर खेत की रखवाली कर रहे जरूरतमंद किसानों के बीच कंबल इत्यादि का वितरण करेंगे। श्री पाठक ने कहा कि हर जरूरतमंद तक कंबल पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रोटी बैंक परिवार द्वारा प्रत्येक सप्ताह भोजन वितरित करते हुए 317 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं और आगे भी यह कार्य अनवरत चलता रहेगा।
इस अवसर पर रीना जायसवाल,सरोज चौरसिया,रश्मि गुप्ता, ग्लेज एंटोनी,संगीता गुप्ता,बॉबी ओमर, आलोक गुप्ता,विनय सिंह,अरविंद सिंह,ओम टण्डन, प्रशांत मिश्रा, धीरज शर्मा,उत्तम मिश्रा, मधुरेश तिवारी आदि युवा साथी मौजूद रहे।