हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा शाहाबाद एवं भरखनी ब्लाक के कोविड-19 टीकाकरण कैम्पों का निरीक्षण किया गया। शाहाबाद ब्लाक के उधरनपुर गांव मे लगे टीकाकरण कैम्प के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण की खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सेक्रेटरी, पंचायत सहायक, आशा व आंगनबाडी को कड़ी फटकार लगायी और लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण की गति बढाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी ने भरखनी ब्लाक के निजामपुर मे लगे टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। गांव मे टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक पाये जाने पर स्टाफ की सराहना की। आशा का कार्य सराहनीय पाये जाने तथा रजिस्टर मे अच्छी तरह से डू लिस्ट बने होने के कारण तीनों आशाओं को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुचकर फीडिंग की स्थिति देखी और फार्मासिस्ट कक्ष मे स्टाक रजिस्टर चेक किया। दस्तावेज व्यवस्थित न होने के कारण डॉक्टर व फार्मासिस्ट के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल मे कोविड टेस्टिंग का कार्य भी देखा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण की प्रथम डोज ले ली है और उनकी दूसरी डोज ड्यू है वे समय पर लगवा ले और जिन लोगों ने अभी तक एक भी डोज नही ली है वे भी टीकाकरण अवश्य करा ले। कोविड अनुकूल व्ववहार का पालन करते रहे, हमेशा मास्क पहने, दो गज की दूरी रखे और हाथों को बार-बार धोते रहे। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित ब्लाकों के बीडीओं, एमओआईसी और खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित स्टाफ के लोग उपस्थित रहें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …