January 29, 2026 5:53 pm

गुलामऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र छात्राओं का हुआ विदाई समारोह।

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ के कक्षा 8 के के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न
हरदोई।उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ के कक्षा 8  के छात्र जूनियर स्तर की शिक्षा प्राप्त कर माध्यमिक शिक्षा की दहलीज में प्रवेश करने वाले हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की संरक्षिका सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती माया देवी अवस्थी की उपस्थिति में कक्षा 8 के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया।
उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय की सबसे मूल्यवान संपति उसके छात्र होते हैं।उनके बिना शिक्षक और विद्यालय कुछ भी नही है। लेकिन एक अच्छे शिक्षक के बिना विद्यार्थी भी कुछ नही है।यह दोनो एक दूसरे के लिये बहुत महत्व रखते है।उन्होंने विद्यालय परिवार के साथ- साथ बच्चो के आत्मविश्वास को कायम रखते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिहर सिंह ने कहा कि अगर आपको जीवन में सफल होना है, तो स्वामी स्वामी विवेकानंद की कही हुई बात को हमेशा याद रखना है कि जीवन में एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो। हर वक्त उसी के बारे में सोचो और उसी के सपने देखो।इतना करने के बाद आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता यही सफल होने का रास्ता है।
शिक्षक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि यहां मौजूद सभी शिक्षकों ने आपके लिए जो कुछ भी किया वह आपके भले के लिए किया।चाहे फिर आपको डांटा हो। कभी हमने आपको प्यार किया तो कभी हमने आपको मुश्किल कार्यों को पूरा करने के लिए दिया। यह सब आपके व्यक्तित्व को आकार देने के लिए था और ऐसा नहीं है कि हमने आपको पढ़ाकर बहुत ज्ञान दिया है। लेकिन मेरे प्यारे छात्रों जीवन में कभी भी चुनौतियों से डरना मत और आत्मसमर्पण मत करना। आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और परिश्रम करके उन चुनौतियों का सामना करना और जीवन में आगे बढ़ते रहना। तभी आप आने वाले समय में खुद को एक उज्जवल भविष्य प्रदान कर पाएंगे। कक्षा 8 की कक्षा अध्यापिका शशि देवी ने कहा कि आप सभी छात्रों को मैं पिछले कई सालों से पढ़ा रही हूं इस दौरान मैंने आपके साथ जो महसूस किया उसके बारे में आज कुछ कहना चाहती हूं कि एक शिक्षक अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत मेहनत करता है लेकिन जब तक छात्र खुद मेहनत नहीं करता वह जीवन में सफल नहीं हो सकता। विद्यालय के अन्य शिक्षको संध्या सिंह, शाहीन बेगम, इंदु गौतम, अनुराधा देवी और नीरज सत्यार्थी ने भी बच्चो को आशीर्वाद दिया।कक्षा 6 व 7 के बच्चो ने कक्षा 8 के बच्चो को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की तथा विद्यालय परिवार की तरफ से कक्षा 8 के बच्चो को उपहार स्वरूप टिफिन, रुमाल और पेन दिया।सभी बच्चो को स्वल्पाहार भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें