वेणी माधव विद्यापीठ के बच्चों ने किया कृमि मुक्ति दवा“एलबेंडाज़ोल का सेवन”
फोटो
हरदोई।जनपद में 11- 12 मार्च राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 1-19 साल तक की आयु के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलायी जा रही है।
इसी क्रम में वेणी माधव विद्यापीठ विद्यालय में शनिवार को छात्राओं और अध्यापकों को पेट के कीड़े निकालने की दवा “एलबेंडाज़ोल” खिलायी गयी।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कंसल्टेंट मोहम्मद एहसान ने बताया –एनीमिया होने का एक कारण पेट में कीड़े होना है।पेट में कीड़े होने से बच्चा थकान, कमजोरी महसूस करता है। बच्चा कुपोषित हो सकता है।इसके साथ ही बच्चा किसी भी बीमारी से ग्रसित हो सकता है।पेट में कीड़े न हों इसके लिए बच्चों के नाखून छोटे रखें, साफ सफाई का ध्यान रखें, खाना बनाने और खाने से पहले हाथ धोएं, हमेशा चप्पल पहन कर रहें, साबुन से हाथ धोते रहें और हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।
विद्यालय के कुल 1500 छात्राओं और अध्यापकों को एलबेंडाज़ोल की दवा का सेवन कराया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज अग्रवाल, प्रधानाध्यापिका गीता शुक्ला,शैक्षिक स्टाफ आशीष तिवारी, निधि दीक्षित,विभा श्रीवास्तव, अलका सक्सेना और स्वयं सेवी संस्था से एविडेंस एक्शन के अमर कुमार उपस्थित रहे।