युवक को बंधक बनाकर मारे जाने का आरोप, दी तहरीर
हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के सेमरा मजरा तेरा पुरसौली गांव निवासी संजय पुत्र जदुनाथ ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह डीजे लेकर घर जा रहा था।कलिकापुरवा गांव के पास आरोपियो ने युवक को बंधक बना कर चाकू हसिया लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने राजेश,बबलू ,शिवम, कल्याण, राम रूप ,रावेंद्र समेत 5 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।