नींद की झपकी आने से पलटी कार,एयर बैग खुलने से भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष सहित 6 लोगों की बची जान
मल्लावां/हरदोई।पूर्णागिरि से माता के दर्शन कर वापस आ रहे भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर कटरा बिल्हौर हाइवे पर पलट गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए।
मोहल्ला बाजीगंज निवासी भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष हर्षित गुप्ता 25 वर्ष व नगर अध्यक्ष भाजयुमो दीपांशु सोनी 25 वर्ष , हिमांशु सोनी 23वर्ष , अभय मिश्रा 26 वर्ष , रितिक गुप्ता 18 वर्ष , ऋषभ गुप्ता 23वर्ष के साथ अपनी कार से पूर्णागिरी देवी माता के दर्शन करने गए थे। रात्रि करीब तीन बजे कटरा बिल्हौर हाइवे पर कन्या जूनियर विद्यालय के पास चालक ऋषभ को झपकी लगने से कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल व दो पेड़ों और दुकान की टीन को तोड़ती हुई हैंड पम्प से टकरा कर पटल गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सभी को सीएचसी लाकर, जहां पर ऋषभ गुप्ता व उसके भाई रितिक गुप्ता को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाकी सभी लोगों को मामूली चोटे आयी। बताते हैं एयर बैग खुलने से सभी लोग बच गए।