शरद कुमार
मल्लावां हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किनारे चोरी छुपे एक किसान ने अफीम की अवैध तरीके से अफीम की खेती की है । जैसे ही पुलिस महकमे में पहुंची तो जिम्मेदार लोग एक दूसरे के चेहरे ताकते नजर आए । मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के राघौपुर चौकी के अंतर्गत आंटियां गांव के निकट सड़क के किनारे एक मकान के पीछे चोरी छुपे अवैध तरीके से किसान ने अफीम की फसल उगाई गई । जब की अफीम की फसल बगैर लाइसेंस के नहीं की जा सकती है । अफीम की फसल उगाने वाले ने फसल को छिपाने के लिए चारों ओर तिरपाल व साड़ियां तान दी जिससे लोगों को दूर से नजर ना पड़े । लेकिन इस अवैध तरीके से अफीम की खेती की सूचना पुलिस विभाग को मिली तो साफ जवाब देने से बचते नजर आए । वही लोगों की माने इस अफीम की खेती से नई युवा पीढ़ी वर्ग भी इसकी चपेट में आ जाएगी।