कस्बे में फूड इन्स्पेक्टर ने पकड़ा मिलावटी दूध
पिहानी/हरदोई।कस्बे के अंदर दूध के नाम पर सफेद जहर बेंच रहे दूधियों पर कार्यवाही की गई।
छुट्टो पुरवा निवासी शब्बीर पुत्र हामिद सहित दो अन्य दूधिए की जाँच -परख और आवश्यक कार्रवाई के उद्देश्य से दूध का सैंपल भरा गया।
बीते बुधवार उन्होंने पिहानी में दूधियों को पकड़ कर सैम्पल भी लिए थे फिर भी दूधियों पर कोई असर नहीं पड़ा तो एण्टी करप्शन इण्डिया टीम के पिहानी सदस्य डाॅ शवीह अब्बास की शिकायत पर ठीक एक हफ्ते बाद कल बीते बुधवार को पुनः छापेमारी की गई।जिसमें तीन दूधियों के दूध की सैम्पलिंग की गई।सबसे खराब दूध शब्बीर पुत्र हामिद निवासी छुट्टूपुरवा का मिला।दूध सैम्पलिंग के बाद फूड इन्स्पेक्टर अजीत सिंह ने कस्बे में कोल्ड ड्रिंक व अन्य कई खाद्य सामग्री की दुकानों पर भी छापेमारी की।इस दौरान पत्रकार वार्ता में फूड इन्स्पेक्टर अजीत सिंह ने भी कहा कि यह दूध देखने में ही गुणवत्ताहीन है यह तो मानव जीवन के लिए वाकई घातक है।दरअसल यहाँ वर्षों से मिलावटी दूध और बनावटी मट्ठे का गोरखधंधा चल रहा है।जिससे प्राणघातक कैंसर और हार्ट ब्लाॅकेज एवं पीलिया जैसे रोगों ने पैर पसार रखे हैं। एण्टीकरप्शन इण्डिया टीम के पिहानी सदस्य ने जाँच और कार्रवाई बावत आवाज उठाई और इस जहरीले केमिकल युक्त दूध से जन-मानस पर प्राणघातक हमले करने की खबर का प्रकाशन कराया।तब जाकर नगर में फूड इन्स्पेक्टर अजीत सिंह अपने सहायक दीपक मिश्रा को लेकर सक्रियता से जाँच पड़ताल में जुटे।मिलावटखोरों और दूधियों में मचा हड़कम्प मचा है।