मल्लावां/हरदोई।सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना तहत क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने स्नातक के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए । क्षेत्र के बरौना स्थित प्रकाश महाविद्यालय में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने बीए, बीएससी स्नातक के 793 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए स्मार्टफोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार बच्चों को तकनीक से जुड़ने के लिए स्मार्टफोन वितरित कराए जा रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करें दुरूपयोग नहीं। स्मार्टफोन के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई और बेहतर हो सकेगी। सरकार का उद्देश्य की देश के भविष्य में छात्र छात्राओ हर संभव मदद की जाए जिसके चलते छात्र देश के भविष्य में अपना बेहतर योगदान दे सकें। इस मौके पर नोडल अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रोल, प्राचार्य डॉ दीनानाथ गुप्ता, विनय सिंह हिमांशु सिंह मानवेंद्र सिंह ऋषि, मयंक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।















