जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये गये 485 छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन

कछौना/हरदोई। रविवार को कछौना विकास खण्ड के दो महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का तोहफा मिला।
महावीर प्रसाद महाविद्यालय कामीपुर व एसएमडी पटेल महाविद्यालय कछौना में जनप्रतिनिधियों द्वारा टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कर छात्र/छात्राओं की हौसला अफजाई की। उपकरण का सही इस्तेमाल की सीख के साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ था। इस दौरान इंटरनेट के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था जारी रखी गई थी। उस समय काफी छात्रों के पास स्मार्टफोन न होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ था। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन देने का संकल्प लिया था। लेकिन चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के कारण वितरण में देरी हुई थी। उन्होंने कहा कि आगे की शिक्षा के लिए इंटरनेट की काफी उपयोगिता है। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। हमें सदैव विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। आपकी तरक्की से गांव प्रदेश देश का नाम रोशन होगा। इससे प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया का सपना भी साकार हो रहा है। तकनीक से लैस युवा भारत को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। टेबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई। छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया। कामीपुर महाविद्यालय में 485 छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन मिले। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम, संचालक विकास विक्रम उर्फ विक्की, संघ संचालक रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, नगर प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी, शिवम गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, अभय कुमार सिंह उर्फ टिंकू, प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार जन्मेजय त्रिपाठी, विजय सिंह, अमित सिंह, डॉक्टर नृपेंद्र कुमार, राम प्रकाश चौरसिया, मोहम्मद नसीम, दुर्गेश सिंह, अवधेश रावत, हरिहर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष एसके सिंह, ओपी राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष कर्मचारी संघ मुनेश्वर प्रसाद, विद्यालय के प्रबंधक व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के शिवराज सिंह पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *