उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने पेट्रोल पम्पों का किया सघन निरीक्षण

हरदोई।शासन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन,जिला पूर्ती अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय,बांट माप अधिकारी,नमूना निरीक्षक के द्वारा 02 पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया गया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शाहंजहापुर रोड व बीपीसीएल,चौपाल सागर,कोर्रिया,बावन में वितरित की जाने वाली पेट्रोल की मात्रा सघनता पुराना स्टाक,मिलावट, एनओसीएस की वैधता, जल व्यवस्था इत्यादि का गहनता से परीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने निरीक्षण के दौरान पेट्रोल की शुद्वता, घटतौली की परख करने के साथ ही पम्पों पर मिलने वाली सुविधाओं की जांच पड़ताल की।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पम्प पर व्यवस्थाएं अद्यतन पायी गईं व वेरिएशन अनुमन्य सीमा के अन्दर पाये गये। भारत पेट्रोलियम मे भी पेट्रोल वेरिएशन सीमा के अन्दर पाये गये। निरीक्षण के दौरान पीने के पानी की व्यवस्था सामान्य रख-रखाव ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तथा रख-रखाव दुरूस्त कर लिया जाये। पेट्रोल का वितरण कल रात से रोक दिया गया था पेट्रोल पम्प को सभी व्यवस्थाओं को दो सप्ताह के अन्दर अद्यतन करने के लिए सम्बन्धित को उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *