हरदोई।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुरसठ देवांशी दीक्षित ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा द्वारा नगर पंचयात कुरसठ में वार्ड संख्या 02,06, 09,10(सुभाष नगर, गांधी नगर, पंत नगर,राजेंद्र नगर)में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, जिसमें सड़क किनारे कचरा फेकने वालों तथा सड़क पर जानवर बांधने वालों के खूंटे तोड़ कर नोटिस निर्गत करते हुए 02 लोगों पर जुर्माना किया गया तथा भविष्य में कचरा फेंके जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के दौरान कोई निराश्रित गोवंश घूमता हुआ नहीं पाया गया। इस दौरान नगर में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया जिसमे व्यस्थाएँ संतोष जनक पायी गईं। गौशाला में कार्यरत कार्मिकों तथा सफाई नायक को नालों और नालियों की सफाई के प्रति सजग रहने को निर्देशित किया गया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …