बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के पसनेर गांव निवासी चांदनी 27 वर्ष पत्नी राजीव ने अपने ही पति राजीव सास-ससुर जेठ व ननंद के ऊपर नाजायज तरीके से गाली-गलौज सहित पिटाई करने का आरोप लगाया है। चांदनी ने बताया कि जेठ छविराम ने मुझे कमरे में बंद कर छेड़खानी करने की कोशिश की जब मैंने शोर मचाया तो परिवार के लोगों ने आकर बीच बचाव किया तभी पति ससुर व जेठ ने कहा कि इन बातों को कहीं और बताओगी तो जान से मार देंगे चांदनी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पति राजीव व जेठ छविराम ने मारपीट कर मेरे जेवर व कपड़े छीने और मुझे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद मैं अपने मायके चली गई और बाद में बिलग्राम कोतवाली आकर मैने अपने पति से छुटकारा पाने के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।















