हरदोई।जनपद में संभावित बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर आज उप जिलाधिकारी बिलग्राम द्वारा सम्भावित बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने गंगा किनारे बसे विभिन्न ग्रामों कटरी अजमतपुर,कटरी विदोही,परसोला, रामपुर मचियारा आदि में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया तथा बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाव आदि की व्यवस्था अभी से कर ली जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा बाढ़ के प्रभाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल आदि उपस्थित रहे।