हरदोई।सांसद जयप्रकाश ने
अपने हरदोई आवास आम जनमानस की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान हेतु निर्देशित किया।
सांसद ने कहा कि वह जब भी हरदोई में आम लोगों से मिलते हैं, उन्हें एक सुखद अनुभूति मिलती है। उन्होंने कहा कि जनता ही भारतीय लोकतंत्र में जनार्दन है इसलिए जनता की हर समस्या का त्वरित समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मोहम्मद हनीफ के नेतृत्व में हरदोई के लोक कलाकारों ने सांसद से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि लोक कलाएं हमे अपनी जड़ों से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर प्रधान अशोक बाजपेयी, ओम प्रकाश तिवारी, प्रदीप पाठक, कृष्ण कांत सिंह, जितेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह धीरू, श्रवण वर्मा, सूरसेन पासी, निरंकार सिंह, आनंद सिंह, सुबोध पांडेय, मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह, मंडल अवधेश कुमार, मंडल अध्यक्ष सूरज पाठक आदि लोग मौजूद रहे।