हरदोई।अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम ने बाढ़ तैयारियों से संबंधित समस्त विभागाध्यक्षों से कहा है कि 14 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक क्रम में बाढ़ से निपटने हेतु चाही गयी कार्यवृत्ति आख्या कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गयी है।
श्री गौतम ने विभागाध्यक्षों से कहा है कि बाढ़ तैयारियों से सम्बन्धित कार्य योजना शीर्ध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि बाढ़ पुस्तिकाएं छपवाने की कार्यवाही की सकें।