हरदोई।जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि मिशन शक्ति 0.4 के अन्तर्गत 01 जून 2022 को कलेक्टेट सभागार में अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती बिमला बाथम की अध्यक्षता में प्रातः 10 से महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक आहूत होगी तथा अपरान्ह 2.30 बजे से गांधी भवन में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषय जागरूकता चौपाल आयोजित की जायेगी।
श्री सिंह ने जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक से संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु समय पर बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होने आम जनमानस को सूचित किया है कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्ध्ति शिकायतों के निस्तारण के लिए 01 जून को उपस्थित होकर शिकायतों का निस्तारण करायें।