कछौना/हरदोई। शिक्षा के जगत में अतुलनीय असाधारण योगदान करने वाले जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के डॉ शिवराज सिंह पटेल के 27 वर्षीय पुत्र शौर्यमन पटेल का संघ लोक सेवा आयोग आईएएस की 281वीं रैंक में सफल होकर जिले, नगर समेत गांव का मान-सम्मान बढ़ाया। शौर्यमन पटेल की इस सफलता से शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
शौर्यमन पटेल की प्रारंभिक शिक्षा से इंटर तक की पढ़ाई जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में हुई। आगे की पढ़ाई बी टेक, आईआईटी कानपुर से की। उसके बाद लगातार मन में आईएएस का सपना लेकर लक्ष्य के लिए कठिन संघर्ष किया। वह इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दे रहे हैं। वह हमेशा उत्साहवर्धन करते थे। शौर्यमन पटेल का आईएएस में चयन होने से गांव कस्बा सहित जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभचिंतकों में शुभकामनाएं देने वालों तांता लगा है। युवा साथी के चैन से युवाओं में उत्साह का इजाफा हुआ। माता-पिता व गुरुजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने होनहार बेटे पर डॉ शिवराज सिंह पटेल को गर्व है।