पाली/हरदोई। रुखिया देवी मंदिर के पवित्र प्रांगण में दिव्य शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति व राम कथा के समापन के पश्चात एक विशाल भंडारे की शुरुआत गांव की प्रधान आशा पांडे ने पति समेत कन्याओं के पद पखार कर भोजन इत्यादि करा कर की। उसके बाद भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां भगवती के आंगन में बैठकर प्रसाद को ग्रहण किया।
भरखनी ब्लॉक के खनिककला जहान पुर गांव में स्थित लोगों की अगाध आस्था का केंद्र सुविख्यात प्राचीन धार्मिक स्थल रुखिया देवी के पवित्र मंदिर प्रांगण में पिछले वर्षों की भांति इस बार भी ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों के सहयोग से 24 मई को कलश यात्रा के साथ शुरू हुए पांचवें दिव्य शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति व अमृत मई राम कथा के समापन पर विशाल भंडारे का शुभारंभ प्रमुख यजमान ग्राम प्रधान आशा पांण्डेय ने पति समेत कन्याओं के पद पखार कर उन्हें भोजन इत्यादि कराकर किया, उसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और भक्ति के साथ माता रानी के आंगन में बैठकर प्रसाद को ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधान पुत्र अनुज पाण्डेय, कमल किशोर पाण्डेय, शक्ति मिश्रा, सुशील पाठक, सुबोध पाठक, राज किशोर मिश्रा,पूर्व प्रधान नन्हे मिश्रा, दर्जनों की संख्या में गांव के स्वयंसेवी युवा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।