हरपालपुर/हरदोई।भक्त प्रहलाद की नगरी हरदोई के कटियारी क्षेत्र के खसौरा गाँव से चलकर नैशनल योग ओलम्पियाड में उत्तर प्रदेश का परचम लहराने वाले उत्तर प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेता प्रियांश कुमार ने जब नैशनल योग ओलम्पियाड 2022 में अपना कदम रखा तो हम सबको गौरवान्वित किया। हम सबका सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
खसौरा की पतंजलि योग समिति की योग कक्षा में मुख्य योग शिक्षक डाक्टर विद्याप्रकाश ने कही। नैशनल योग ओलम्पियाड में प्रियांश ने टॉप परफार्मिंग स्किल्ड प्लेयर्स में अपनी जगह बनाई। मुख्य मंच से देश विदेश के गणमान्य लोगों के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण दिया। वहां से प्रथम गाँव आगमन पर प्रियांश कुमार का गाँव की योग कक्षा में स्वागत किया गया। योग कक्षा में मौजूद साधक डाक्टर विद्याप्रकाश, महावीर सिंह, खुशीराम सैनी, राजेश,सुखदेव शर्मा, अरविन्द कुमार, जयपाल सिंह, योगेश सिंह प्रदीप कुमार आदि ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। उनकी सफलता पर गाँव अजतूपुर के वीरेंद्र सिंह पिन्टू यादव ने भी मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।