एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयीः-देवांशी दीक्षित

हरदोई।शासन व जिलाधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला राजेन्द्रनगर में ज्योति जूनियर स्कूल में  RACE Against single use plastic अभियान का शुभारंभ अध्यक्षा कल्पना देवी ने नोडल अधिकारी ज्योति वर्मा नायब तहसीलदार बिलग्राम की उपस्थिति में नगर पंचायत कुरसठ के समस्त पालिका कर्मचारियों को एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ किया। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा ननगर पंचायत के मोहल्ला गांधी नगर तथा जवाहर नगर की सफाई व्यस्था का निरीक्षण किया गया इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण के विरुद्ध 500 रुपये का अर्थ दंड वसूल किया गया तथा प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाते हुए लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया व एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जन-जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर अध्यक्षा जी ने समस्त नगरवासियों से अपील की है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करे और अपने आस पास के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें, क्योंकि बिना सभी के सहयोग से इस अभियान को सफल नही बनाया जा सकता है। इसके साथ ही अध्यक्ष जी ने सभी नगरवासियों से इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की है इस अवसर पर पंचायत कर्मचारी के साथ ज्योति जुनियर विद्यालय के प्रबंधक ,तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर जयराम सिंह  अपने समस्त विद्यालय स्टाफ  व विद्यार्थियों के साथ  उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *