कछौना/हरदोई। विकास खण्ड कछौना में छुट्टा जानवरों की समस्या के निजात के लिए ग्राम सभा लोन्हारा व महरी में भाजपा नेता संचित अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
युवा भाजपा नेता ने बताया कि सरकार गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत प्रयासरत है। छुट्टा जानवरों को किसानों से निजात दिलाने के लिए ग्राम सभा में अस्थाई गौआश्रय स्थल बनवाए जा रहे हैं। वही उपयोगी पशुओं को सुपुर्द कर पालन के लिए 30 रुपये प्रतिदिन की आर्थिक सहायता की जा रही है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने कहा छुट्टा जानवरों की समस्या ज्वलंत समस्या है, जो वर्तमान परिवेश में कृषि कार्य आधुनिकीकरण के कारण पशुपालकों ने छोड़ दिए हैं। इन पशुओं की उपयोगिता का लाभ लोगों को उठाना है। इनके गोबर से जैविक खेती में बढ़ावा दिया जा सकता है। जिससे हम सब अनजाने में खेती में रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कर बीमार पड़ रहे हैं। वही खेती की उर्वरक क्षमता भी कमजोर पड़ रही है। गौ-आश्रय स्थल छुट्टा जानवरों के लिए है। उनका चिन्हीकरण कर गौशाला में लिया जाएगा। कोई पशुपालक अपना पालतू जानवर छोड़ेगा तो उसके खिलाफ पशु क्रूरत अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। ग्राम प्रधान महरी आशीष कुमार ने बताया आप सभी की सहमति से आदर्श गौ-आश्रय स्थल चलाया जाएगा। ग्राम सभा की खाली पड़ी चरागाह की भूमि पर गांव के किसानों द्वारा फसल उत्पादन कर सहभागिता से गौआश्रय स्थल का संचालन किया जाएगा। जिससे गौवंशों को आसानी से चारा मिल सकेगा। गौवंशों के गोबर व मूत्र से जैविक खेती के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। इन गौआश्रय स्थल खुलने से ग्राम सभा महरी व लोन्हारा के किसानों को छुट्टा गौवंशों से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर लोन्हारा ग्राम प्रधान पति बृजलाल, ग्राम प्रधान महरी आशीष कुमार, ग्राम सचिव विवेक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, सचिव पवन कुमार, सचिव प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान महेश गुप्ता, ओम प्रकाश, राजेंद्र गौतम, मटरू, श्रीश मिश्रा, अरविंद कुमार रोजगार, सेवक रजनीश कुमार, दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि कौशल, युवा भाजपा नेता राहुल अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।