अस्पताल मे महिला औऱ रिफर होकर गए युवक कीं रास्ते मे मृत्यु
कमरुल खान
बिलग्राम॥ घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानें के लिए निकले बाइक सवार व पारिवारिक रिश्ते क़ी भाभी के सामने से आ रही तेज़ रफ्तार सवारी मैजिक ऩे टक्कर मार दी । आनन फानन दोनो को सी एच सी लाया गया औऱ महिला क़ो सी एच सी में मृत घोषित किया । औऱ युवक को रिफर किया गया । रास्ते मे युवक ऩे भी दम तोड़ दिया ।
बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर परसोला गांव के निकट तेज गति से आ रहे मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार उत्तम सिंह पुत्र अनिल कुमार 22 वर्ष बाइक सवार महिला श्री मति अनीता 40 वर्ष पत्नी पुष्पराज गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी बिलग्राम लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने महिला अनीता को मृत घोषित कर दिया तो दूसरी ओर उत्तम की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया बताया जा रहा कि उत्तम ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों बताया कि महिला अनीता औऱ उत्तम पारिवारिक रूप से देवर भाभी थे अनीता क़ी कुछ तबीयत ख़राब थीं उत्तम उन्हें लेकर इसरापुर पी एच सी इलाज हेतु ले जा रहा था । अनीता के दो पुत्र तथा उत्तम सिहं अविवाहित था औऱ चार भाइयों मे तीसरा छोटा भाई था दिल्ली मे वह काम कर रहा था करीब एक माह पहले गांव आया था गांव मे कोहराम क़ी स्थित है मैजिक मौके से भाग गई परंतु उसका नंबर गांववालों ऩे देख कर पुलिस क़ो बताया है ।