मामले में मिलीभगत के चलते 2 सिपाही लाइन
हरदोई।जिले में चोरी से पेड़ कटवाने के मामले में मिली भगत के चलते दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।दरअसल यहां पुलिस की मौजूदगी में प्रधान ने अवैध तरीके नीम का पेड़ कटवा दिया था।उसके बाद जब शिकायत हुई तो प्रधान को पुलिस ने थाने में बिठा लिया था। जिसके बाद किसान संगठन ने कोतवाली का घेराव किया।सीओ ने मौके पर पहुंच कर दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया और प्रधान को रिहा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारअहिरोरी ब्लाक के ग्राम पंचायत संदाना के वर्तमान प्रधान सुरेश चंद्र वर्मा पर दो दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति ने नीम का पेड़ कटवाए जाने का आरोप लगाया था। जिसमें संदाना प्रधान सहित अन्य आरोपियों को थाने बुलाकर मुक़दमा दर्ज कर हवालात में बंद किया गया।जिससे नाराज दशहरी किसान यूनियन के सदस्यों ने देररात कोतवाली का घेराव किया।किसानों ने आरोप लगाया है कि उक्त मामले की गहराई से जांच हो व बेलगाम कोतवाल का यहां से तबादला किया जाए।सूत्रों के अनुसार नीम के पेड़ को प्रधान की मिली भगत से हल्का सिपाही राजेंद्र कुमार व पुष्पेंद्र कुमार ने बगैर कोतवाल व वन विभाग को सूचित किए कटवाया था। जिसमें भुड़हरिया निवासी तारा नाथ पुत्र भोला नाथ रैदास ने कई लोगों को नामजद कर लिखित शिकायत कोतवाली बेनीगंज में दी।जिस पर कोतवाल द्वारा जांच में वर्तमान प्रधान को भी दोषी पाया गया, जिसके कारण उन्हें कोतवाली में बैठा लिया गया।मामला तूल पकड़ते देख विभागीय जद में फंसी पुलिस ने कटे हुए पेड़ की रात में जड़ तक खुदवा ली।वहीं कोतवाली के बाहर किसानों के धरने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस लगा दी गयी।किसानों की संदाना प्रधान को छोड़ने और बेनीगंज कोतवाल का तबादला किये जाने की मांग के बाद सीओ हरियावां परशुराम सिंह मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की और कहा कि इस पूरे मामले में मेरे द्वारा एसपी के निर्देश पर दोषी दो हल्का कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।