पानी न बरसने से धान मक्का बाजरा की सूख रहीं फसलें जल संकट गहराया
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।।जिले में सामान्य से कम वर्षा होने के चलते सूखे जैसे हालात हो गये हैं। बादलों के न बरसने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गयीं हैं। मौजूदा वक्त में खेतों में खड़ी धान, मक्का, बाजरा, मूंगफली, उडद, तिल की फसलें सूख कर मुरझा गयीं हैं। खेतों में बने ट्यूबवेल भी जवाब दे रहे हैं। पानी की कमी के कारण किसानों को एक एक बीघा फसल को सींचने में कयी घंटे लग रहे हैं। जानकारों की मानें तो बिलग्राम तहसील क्षेत्र का अधिकतर भाग सूखे की जद में आ चुका है। यहां बारिश न होने से खेतों में दरारें पड़ गयीं हैं जिसकी वजह से खेतों में सूख रही फसलों पर किसानों ने हल चला दिया है। किसानों का कहना है कि बारिश न होने से मौजूदा फसलें तो तबाह हो ही गयी हैं अगर ऐसा ही रहा तो आगे बोई जाने वाली फसलों पर भी संकट गहरा सकता है
हालांकि जानकारों का कहना है कि
आने वाले दिनों में बारिश इस कमी को पूरा करेगी, वहीं किसानों को डर है कि अब बहुत देर हो चुकी है। शायद इलाके में बादलों ने बरसना छोड़ दिया।