हरदोई। हिंदी दिवस को लेकर जिले की प्राचीनतम 110 वर्ष पुरानी संस्था श्री सरस्वती सदन पुस्तकालय एवं वाचनालय में आज विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी द्वारा किए जा रहे मानवीय प्रयासों की जानकारी दी गई इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे* *आईआईटी की उपाधि हिंदी में लेने पढ़ने वाले श्याम रुद्र पाठक को हिंदी दिवस पर प्रेम रावत जी के अनुयायी पीके गुप्ता और मनोज जी ने प्रेम रावत जी द्वारा हिंदी में लिखित पुस्तक “तीर का लक्ष्य” भेंट की इस हिंदी दिवस के मौके पर श्री सरस्वती सदन के अध्यक्ष अरुणेश बाजपेयी को भी सदन में अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों के साथ इस “तीर का लक्ष्य” पुस्तक पुस्तकालय के लिए भेंट की इसके लिए सदन अध्यक्ष श्री बाजपेयी जी ने premrawat.com टीम को धन्यवाद दिया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाठक ने भी पुस्तक की सराहना की।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …