कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।।बिलग्राम कन्नौज मार्ग छिबरामऊ गांव के निकट सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के जाने से उस पर बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिर गयी जिससे महिला के सिर में गहरी चोट आई है प्राप्त जानकारी अनुसार घायल महिला संजीदा 25 वर्ष पत्नी अलियाज निवासी बिराइचमऊ थाना मल्लावां जो अपने पति के साथ बिलग्राम आ रही थी तभी अचानक छिबरामऊ गांव के निकट सड़क पर बने गहरे गड्ढे में मोटरसाइकल के जाने से वो अनियंत्रित होकर पलट गयी में जिससे बाइक पर बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। और गंभीर रूप से घायल हो गई राहगीरों ने घायल महिला को आनन-फानन में एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी बिलग्राम पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।