मल्लावां में फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की आखिरकार कार्यवाही क्यों नहीं ?
:- फर्जी अस्पतालों में गर्भपात व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर है भ्रूण जांच की मिल रहीं सूचनाएं
मल्लावां कस्बा सहित देहात क्षेत्रों में इन दिनों अवैध क्लीनिक , नर्सिंग होम व अस्पतालों की भरमार आ गई है । जबकि इन फर्जी नर्सिंग होम व अस्पतालों में आए दिन किसी न किसी की मौत हो जाती है ।सूत्रों का कहना है कि इन फर्जी अस्पतालों में गर्भपात व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भ्रूण की जांच कर मोटा पैसा वसूला जाता है । स्वास्थ्य विभाग के कहीं न कहीं रहमों करम पर इन संचालकों के हौसले बुलंद हैं । आपको बता दें क्षेत्र में जनता हॉस्पिटल , जियो हॉस्पिटल , पटेल सेवा हॉस्पिटल , छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल , तुलसी हॉस्पिटल , रिद्धि- सिद्धि हॉस्पिटल , सूर्या हॉस्पिटल , भारत हॉस्पिटल , सिटी नर्सिंग होम समेत कई क्लीनिक व पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड संचालित हैं। इन सभी फर्जी अस्पतालों व पैथोलॉजियों में ना तो कभी डॉक्टर आते हैं । इन फर्जी अस्पतालों व पैथोलॉजियों का आलम यह है डाक्टरों की ठेके पर डिग्री लगाकर नर्सिंग होम व पैथोलॉजी के बोर्ड पर बड़ा- बड़ा नाम व डिग्री लिखकर अशिक्षित लोगों को गुमराह करतें हैं। जिसके बाद सामान्य रोग को गंभीर बताकर लाखों रुपए ऐंठ लेते हैं । आखिरकार इन फर्जी संचालकों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है या फिर हर बार की तरह इस बार भी किसी की जान जाने के बाद जागेगा स्वास्थ्य विभाग ।
इस बावत जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां के अधिक्षक डाक्टर अरविंद से बात हुई तो बताया गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालकों को कई बार नोटिस दी जा चुकी है । शिकायत भी मिली है, जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।