छुट्टी के कारण बैंकों में लगे ताले एटीएम ने भी दिया धोखा पैसे निकालने आये लोग हुए परेशान
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। दिवाली त्योहार के कारण बैंको में हुई लगातार छुट्टियों ने नगदी निकालने वालों की दीवाली फीकी कर दी परदेश से घर दिवाली का त्यौहार मनाने आये लोगों को नगदी निकालने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ गया फिर भी पैसे मुहैया नहीं हो पाये, खातों में अपना पैसा जमा होने के बावजूद उन्हें त्योहारों की खुशियों को फीका करना पड़ा वो भी बैंकों की लापरवाही के कारण, बिलग्राम नगर में एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक जैसी राष्ट्रीयक्रत बैंकों की शाखाएं मौजूद हैं। इन सभी बैंको के एटीएम भी शाखाओं में लगे हुए हैं, जिनपर कयी जगह 24 घंटे सेवाओं का बोर्ड बी लगा है। लेकिन ये एटीएम ज्यादातर बैंकों के खुलने पर ही खोले जाते हैं बाकी के टाइम अक्सर ये बंद ही रहते हैं। सोमवार जब दीवाली का त्योहार था तो बाहर से अपने घर त्योहार मनाने आये लोगों ने जब बिलग्राम नगर में घर का सामान बच्चों के लिए मिठाई और पटाखे लेने के लिए नगदी लेने एटीएम पहुंचे तो कयी एटीएमओं में ताला जड़ा मिला वहीं जो एटीएम खुले मिले उनमें भी पैसा मौजूद नहीं था बिलग्राम निवासी राहुल ने बताया की मै नगर के सभी एटीएम में जाकर देख चुका हूं कहीं एटीएम बंद हैं और कलोग पैसे न निकल पाने के कारण जरूरी सामान नहीं खरीद पाये कुछ लोगों ने तो एक हजार रूपये निकालने के लिए पचास रुपये अतिरिक्त अदा किये। जिन लोगों को पैसा नहीं मिल पाया तो वो बिना कुछ सामान के खाली हाथ घर लौट गये।