*लकी फिटनेस जोन में वर्जिश करने वालों के बीच हुआ कंपटीशन*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के रहुला मार्ग पर अभी हाल ही में वर्जिश के लिए खुला लकी फिटनेस जोन इन दिनों वर्जिश करने वाले लोगों की पहली पसंद बन गया है। आये दिन इस जिम में लोगों की तादाद बढ रही है। चंद माह में लगभग दो सौ से अधिक जिम करने वाले लोग इस में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। रविवार दोपहर बाद जिम के ट्रेनर लकी के द्वारा वर्जिश करने वाले अभ्यर्थियों के बीच एक बिग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें सौ लोगों ने भाग लिया ये कंपटीशन चार कैटेगरी में कराया गया
जिसमें बैंच प्रेस व वेट लिफ्ट व डेड लिफ्ट का कॉम्पटीशन हुआ 45 से 55 केटेगरी में व 60 से 70 केटेगरी में बैंच प्रेस में 45 से 55 केटेगरी में प्रथम रिज़वान व दूसरे नम्बर पर हिमांशू तथा तीसरे नम्बर पर कफील रहे जबकि 60से 70 केटेगरी में प्रथम स्थान पर जय व दूसरे नम्बर पर नन्दू तथा तीसरे नम्बर पर विनय विजय हुए सभी विजय अभ्यर्थियों को फिटनेस जोन की ओर इनाम से नवाजा गया इस मौके पर लकी फिटनेस जोन के मालिक लकी मुस्तफा, जावेद, शराफत, कमल हसन,शोएब, अहराज़, रज़ी, अली, इज़मामुल हक़ खान, उर्फ सनी, आदि लोग मौजूद रहे