January 29, 2026 3:23 am

बिलग्राम, शुभ पैथोलॉजी क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

क्षेत्रीय विधायक की पत्नी ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

*टूर्नामेंट का पहला मैच हरदोई और कन्नौज के बीच खेला गया*

*कमरुल खान*

बिलग्राम (हरदोई) नगर के बीजीआरएम इंटर कालेज के मैदान में शुभ पैथोलॉजी क्रिकेट टूर्नामेंट खेल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मल्लावां बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशू की पत्नी प्रतिभा सिंह ने शुभ पैथोलॉजी क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है।

खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है।उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है, उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच हरदोई तथा कन्नौज के बीच खेला गया। जिसमें हरदोई की टीम ने कन्नौज की टीम को हराकर जीत अपने नाम की इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक आशीष सिंह आशू की पत्नी प्रतिभा सिंह भाजपा युवा नेता नीरज सिंह जिला मंत्री मंगतराम अकर्वशीं सुपीन शुक्ला युवा नेता शिवम कटियार बब्लू बाजपेयी अनिल अभिषेक सिंह राठौर नीरज गुप्ता शालू सिंह राहुल श्रीवास्तव दिव्याशु शुक्ला बाटू यादव अमित विश्वास भाजपा नेता प्रताप सिंह अकरवंशी राहुल जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें