आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने राहुल गांधी को पार्टी जोड़ने की दी नसीहत
नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा करोड़ों की बनाई गई सड़कों का लोकार्पण करने पहुंचे थे आबकारी मंत्री
हरदोई।नगर पालिका द्वारा बनवाए गए कुछ विशेष मार्ग और कुछ विशेष कार्यों के पत्थरों का औपचारिक लोकार्पण करने आए आबकारी मध्य निषेध मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने राहुल गांधी को हंसी का पात्र बताया दिया और तंज कसा की पहले वह अपनी कांग्रेस पार्टी जोड़ लें उसके बाद भारत जोड़ों का सपना देखें।वहीं केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल वाले वायरल वीडियो के सवाल पर अरविंद केजरीवाल के लिए कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं वह करते नहीं ।और जो करते हैं उसका किसी को पता नहीं चलता मंत्री नितिन अग्रवाल ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए एक हुए चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के लिए कहा कि परिवार तो परिवार के साथ ही जाएगा और मैनपुरी में हम बड़ी जीत हासिल करेंगे।सरकार पर भरोसा करेगी मैनपुरी की जनता।मिली जानकारी के अनुसार शहर में करोड़ों की लागत से बनी विशेष सड़कों के लोकार्पण करने पहुंचे थे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल वहाँ पर मौजूद ज्यादातर लोग पत्थरों पर लिखे स्थानों में एक ही चीज देख रहे थे कि उनकी टूटी फूटी गलियां सड़क का नाम तो नहीं डलवा दिया गया।क्योंकि पिछले 5 सालों में हरदोई नगर पालिका ने जो सबसे कम या कहे ना के बराबर काम किया है। वह सड़कों और गलियों पर ध्यान ना देना पूरे शहर की अधिकांश नालियां और सड़कें पूरे पांच वर्ष एस्टीमेट का इंतजार करती रही। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद चेयरमैन सुख सागर मिश्रा मधुर अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला शहीद नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व ठेकेदार मौजूद रहे।