दर्जनों गाँवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क पर सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क या अंतर कर पाना मुश्किल
पाली,हरदोई।इलाके में गांवो की तरफ जाने वाली सड़कों की स्थिति खस्ताहाल है। कहीं सड़क में गड्ढे तो कहीं गड्ढे में सड़क नजर आ रही है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। फाइलों में भले ही सड़कें गड्ढा मुक्त हो हूं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।रूपापुर डीसीएम शुगर मिल के गन्ना सप्लाई गेट के सामने से होकर गुजरी सड़क पद जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं।वहीं सड़क पटरी की भी बरसात के पानी से खस्ताहाल हो चुकी है।जो राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है क्षेत्र चठिया नेवादा अर्मिता जुझारपुर विन्ध्य इया जैसे दर्जनों गाँवों किस हजारों की आबादी के आवागमन के लिए यही प्रमुख रास्ता है वाहन चालकों के अलावा किसानों को अपनी फसल को मंडी तक ले जाने के अलावा चीनी मिल में गन्ना सप्लाई करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।सड़क के किनारे उगी कटीली झाड़ियों की वजह से और टूटी सड़क पटरी केक कार साइड देते समय कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पहले बनी इस सड़क का चौड़ीकरण कराया जाए जिससे यातायात में हो रही असुविधा से लोगों को निजात मिल सके उनका कहना है खस्ताहाल सड़क पर किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।