कोतवाली में मृतक के भाई ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के जिलगांव में कटरा बिल्हौर मार्ग पर कोल्ड स्टोर के पास एक युवक आम के पेड़ में गमछे से फंदे पर शव झूलता पाया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरदोई शहर कोतवाली के विभूति नगर सांडी चुंगी निवासी अजीत 35 वर्ष पुत्र अशोक शर्मा बढईगीरी का काम करता था।24नवंबर को लखनऊ में दरवाजे लगाने की बात कहकर वह घर से निकला था। जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मृतक के छोटे भाई धीरज शर्मा ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार की सुबह हरपालपुर थाना क्षेत्र के जिलगाँव में कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित कोल्ड स्टोर के पास आम के पेड़ में उसका फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला।घटना की जानकारी मिलते पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी विनीता शर्मा के अलावा एक 3 वर्ष की पुत्री है।हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।















