दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव-2022 शुरू
राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ
हरदोई। सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राज सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने फीता काटकर किया।श्री बाजपेई का ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई,खंड शिक्षा अधिकारी उदयपुर, प्रधान संजर, प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम,अध्यापिका विजया अवस्थी,दिलीप मिश्रा,अभिषेक वैश्य ,फुरकान अहमद फारुकी समेत कई प्रधानों ने बुके देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में लंबी कूद,दौड़,खोखो,कबड्डी,चक्का फेंक, गोला फेक, समेत कई खेलकूद प्रतियोगिताओं में सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लियाकार्यक्रम का संचालन नवनीत बाजपेई ने किया।
पिहानी विकासखंड के करीमनगर ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई व ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर किया।खेल महोत्सव का आयोजन ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने किया है।शुभारंभ मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप खेलों को प्रोत्साहित करना और बच्चों को अवसर देना, सांसद खेल महोत्सव का मकसद है।सांसद खेल महोत्सव को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ जनता में उत्साह है।अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पहले यह देखा जाता था कि भारत नीचे से किस स्थान पर है, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे खिलाड़ियों को खेल सुविधाएँ और प्रोत्साहन मिलने पर खेल के क्षेत्र में भी भारत विश्व पटल पर विशेष पहचान बना रहा है।ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने कहा, सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से यह प्रयास है कि खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता आए व हमारे खिलाड़ियों को अवसर मिले, ताकि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र व अपने जिले का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकें। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि पिहानी विकासखंड के खिलाड़ियों को खेल सुविधाएँ सुलभ हों। मंसूर नगर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए।