*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर क्षेत्र के खेतों के पास नाले में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र राम कुमार उम्र 26 निवासी मोहल्ला मलकंट नगर पालिका बिलग्राम में ठेके का सफाईकर्मी है बताया गया है कि रोहित सोमवार सुबह अपने घर से काम के लिए नगर पालिका आया था दिन की ड्यूटी कर वो देर रात तक घर नहीं पहुंचा मंगलवार मोहल्ले के कुछ बच्चे अपनी बकरियां चराने खेतों की तरफ गये जहां पर भाई जी कोल्ड स्टोरेज के पीछे नाले में रोहित का शव पड़ा दिखाई दिया बच्चों ने मोहल्ले में आकर बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
खबर मिलते सीओ सत्येंद्र सिंह कोतवाली इंचार्ज फूल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए
पुलिस के अनुसार अभी हत्या के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता कुछ लोगों ने हत्या की आशंका भी जताई है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। मृतक अविवाहित था । 3 भाइयों में बीच का था