बिलग्राम। बिलग्राम क्षेत्र के रहुला जफरपुर मार्ग पर गहा नदी में बगैर रेलिंग का पुल कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। ये पुल पुराना होने के चलते काफी जर्जर हो चुका है इसके साथ ही पुल के एक तरफ की रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है।
यही नहीं पुल के अंदर पड़ी लोहे की सरियों के ऊपर लगा सीमेंट का मसाला टूट कर नीचे गिर चुका है। लोगों का कहना है कि इस पर से गुजरने वाले वाहन कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बताया गया है कि अभी हाल ही में पुल से गत कुछ दिन पूर्व ग्राम गनीपुर की बैलगाड़ी गुजर रही थी इसी दौरान उसके पीछे आ रहे आटो चालक ने साइड पाने के लिए हार्न बजाया लेकिन हार्न की आवाज सुनते ही बैल भड़क गये और बैलगाड़ी नदी में जा गिरी,। गनीमत ये रही कि नदी में पानी होने के चलते उसपर सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आईं ।लोगों का कहना है कि पुल की रेलिंग टूटी न होती तो ये हादसा न होता। जर्जर पुल की खबरें कयी बार प्रकाशित हो चुकी हैं बावजूद इसके प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । खंड दो लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि पुल देखेगे और कार्य कराएंगे।