इस कार्यक्रम में ब्लॉक के अधिकारी से लेकर ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी ब्लाक क्षेत्र के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे
बघौली हरदोई /अहिरोरी में आयोजित हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव, कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान बृजेश कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी अहिरोरी ने कहा किए 3 से 6 वर्ष के अधिक से अधिक बच्चों को पूर्व माध्यमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका, शिक्षा शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनकी मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उत्साह बना रहे। आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व माध्यमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा उदय भान जी ए आरती राममूरत विवेक कुमार महेश प्रसाद एवं नोडल संकुल शिक्षक ओम प्रकाश सुनीता सिंह धर्मेंद्र सिंह आशीष कुमार सिंह तथा भारी मात्रा में शिक्षक शिक्षिकाएं भाई बहन अभिभावक आदि लोग उपस्थित रहे