पूर्व प्रधान समाजसेवी ने नववर्ष के शुभवसर पर किये कम्बल वितरण
बावन,हरदोई।बावन विकास खंड के ग्राम पंचायत निजामपुर में पूर्व प्रधान नाजिम खां के द्वारा नववर्ष की सुबह भोजन कराया गरीब जरूरतमंद असहाय लोगो की मदद कर भीषण ठंड मे ठिठुर रहे लोगो को कम्बल वितरण किए।इन दिनों पड़ रही ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है । लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले समाजसेवी पूर्व प्रधान नाजिम खां ग्राम पंचायत निजामपुर ने हर वर्ष सर्दी के दिनों में अपने गांव के लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपड़ों को वितरण करते है। रविवार को अपने गांव के लोगो के बीच लगभग सौ कंबल का वितरण किया। समाज सेवी ने पूछे जाने पर कहा कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा।समाज सेवी नाजिम ने कहा कि इस वर्ष सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीते वर्ष समाजसेवी ने क्षेत्र में जाकर कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था।सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती हे। इस मौक़े पर पूर्व प्रमुख चन्द्र प्रकाश,फैसल खां, जामलू खां,आदि लोग मौजूद रहे,