सरकारी निर्माण की हकीकत जूते की ठोकर मारते ही टूट गया प्लास्टर!

हरदोई।करोड़ों की लागत से बने घरों की एडीएम जांच कर रही थीं, मारी जूते की ठोकर और टूट प्लास्टर टूट गया।जिले में बीते दिनों सड़कों के निर्माण के बाद उनके तुरंत उखड़ने की कई खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।वहीं अब हरदोई जिले में जरूरतमंदों को आवास देने के लिए दस करोड़ रुपये की लागत से बने आवासों की दीवारों का प्लास्टर एडीएम की जांच में जूते की नोंक से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत दस करोड़ रुपये की लागत से 252 आवास 10 साल पहले बनने शुरू हुए थे। मगर ये सरकारी आवास किसी जरूरतमंदों का घरौंदा बनते, इससे पहले ही कबाड़ में बदल गए। योजनाओं के भौतिक सत्यापन में जब इस परियोजना की जांच हुई तो निर्माण कार्य में लापरवाही की पोल खुल गई। जिले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हरदोई की अपर जिलाधकारी वंदना त्रिवेदी कुछ कमरों में अपने जूते से प्लास्टर छूकर देख रही हैं, तो दीवारों का प्लास्टर तुरंत टूटकर जमीन पर गिरता नजर आ रहा है। इसके बाद अपर जिलाधिकारी कार्यदाई संस्था के व्यक्ति को मौके पर जमकर लताड़ लगाती नजर आ रही हैं।दरअसल, यह पूरा वाक्या शनिवार 30 दिसंबर का है जब जिले की बड़ी परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने संडीला नगर पालिका क्षेत्र में आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत दस करोड़ रुपये की लागत से बने 252 आवासों की परियोजना का निरीक्षण किया।ये आवास जरूरतमंदों को दिए जाने वाले थे।इन आवासों की परियोजना पर मई 2011 से काम शुरू हुआ था। और मई 2013 तक यह काम पूरा हो जाना था। मगर परियोजना शुरू होने के 11 साल बीतने के बाद परियोजना पूरी नहीं हो सकी और जरूरतमंदों को आवास दिए जाने से पहले ही वे कबाड़ में बदल गए।
आवासों का अब ये हो गया है। हाल मिली जानकारी के अनुसार, इन आवासों का निर्माण सीएनडीएस संस्था द्वारा कराया गया है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस योजना का काम बंद होने के कारण आवासों के दीवारों का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरने लगा है। जबकि आवास में लगाईं गईं सरियों में अभी से जंग दिखाई पड़ रही है और खिड़की और दरवाजे के फ्रेम खराब हो गए हैं। कई भवनों में जीना बहुत कमजोर है और भवन पूरी तरह से कबाड़ में बदल गए हैं।करोड़ों रुपये की परियोजना की अपर जिलाधिकारी द्वारा जांच के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे दी गई है, जिसके परीक्षण के बाद पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *