हरपालपुर/ हरदोई।थाना क्षेत्र के रन्टपुरा गांव निवासी महिला का मलौथा गांव में खेत है। जिसको हरपालपुर कस्बा निवासी कुछ लोगों ने जोतकर खेत में खड़ी फसल नष्ट कर दी है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के रन्टपुरा गांव निवासी माधुरी पत्नी अवधेश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के मलौथा गांव में गाटा संख्या 565 में 0.0992 हेक्टेयर जमीन है। जिसमें उप जिलाधिकारी सवायजपुर के आदेश पर बटवारा कराया गया था। बंटवारे के बाद हरपालपुर कस्बा निवासी आदित्य कुमार, अवधेश कुमार, अरुण कुमार, आशुतोष कुमार व भूपेंद्र शर्मा ने बंटवारे के बाद पूरे खेत पर कब्जा कर लिया। खेत में खड़ी फसल को जोत कर फसल नष्ट कर दी। जिसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …