बिलग्राम,हरदोई।लाचार मरीज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर व्हीलचेयर आज की सुविधा ना होने के कारण तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर इमरजेंसी तक ले जाते हैं कल देर शाम मंगलवार को हुए सड़क हादसे में घायल मरीज आशीष को उसके भाई ने गोद लेकर अस्पताल तक पहुंचाया।
थाना क्षेत्र के पसनेर गांव के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एंबुलेंस से उतारकर घायल को गोद में लेकर आकस्मिक सेवा कक्ष में पहुंचाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार आशीष कुमार 23 वर्ष पुत्र रामनाथ सोनू 24 वर्ष पुत्र यदुनाथ निवासी सदरियापुर जो अपनी ससुराल बेहटा गए हुए थे वापस अपने गांव आ रहे थे जैसे ही उनकी बाइक पसनेर गांव के पास बाइक पहुंची तभी बिलग्राम की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद घायल आशीष कुमार की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। देखने वाली बात है कि अस्पताल में सेवाओं का अभाव है।