अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी से एक वर्ष हेतु मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न

हरदोई।जहां राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार चरम पर है। ज्यादातर कोटेदार घटतौली कर गरीबों के निवाले पर लगातार डाका डाल रहे हैं। वहीं इस पूरे कारनामें  पर जिम्मेदार पर्दा डालने का कार्य कर रहे है। हालांकि शासन द्वारा पुनः एक बार फ्री राशन वितरण की घोषणा के बाद जिला पूर्ती अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया है। कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 कि0ग्रा0 गेहूं व 21 कि०ग्रा० चावल (कुल 35 कि०ग्रा०प्रति कार्ड) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 कि०ग्रा० गेहूं व 03 कि०ग्रा० चावल (कुल 05 कि०म० प्रति यूनिट) का निःशुल्क वितरण 06 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 के मध्य किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि केन्द्र सरकार द्वारा, योजनार्न्तगत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एन०एफ०एस०ए० में अच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 01 जनवरी, 2023 से एक वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *