लापरवाह पाली नगर पंचायत,भूख प्यास से तड़पते गोवंशो को डाक बंगले में किया गया संरक्षित
मंगलवार को किसानों द्वारा दर्जनों गोवंश को खदेड़ कर नगर के खाली पड़े प्लाट में किया गया था बंद
पाली,हरदोई।आधी अधूरी तैयारी के साथ आखिरकार नगर पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए किसानों द्वारा खाली पड़े प्लाट में बंद किए गए दर्जनों गोवंशो को फिलहाल के लिए नगर के डाक बंगले में संरक्षित कर लिया गया है।छुट्टा आवारा गोवंशो से परेशान किसानों ने नगर पंचायत को ज्ञापन सौंपकर आवारा गौरव को पकड़वाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था समय सीमा समाप्त होने के बाद मंगलवार की सुबह गुस्साए किसानों ने दर्जनों गोवंशो को खदेड़ कर नगर में खाली पड़े एक प्लाट में बंद कर दिया था 2 दिन बाद आखिरकार नगर पंचायत की कुंभकरर्णी नींद खुली भूख प्यास से तड़पते दर्जनों गोवंश को आधी अधूरी तैयारी के साथ नगर के डाक बंगले में संरक्षित कर दिया गया नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रकाश चंद्र गोपालन ने बताया कि फिलहाल गोवंश के लिए भूसे पानी आज की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है क्षेत्र में अधिकतर अस्थाई पशु आश्रय स्थल करीब-करीब फुल हो चुके हैं पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा से बात कर दो-चार दिन में कहीं न कहीं इनको शिफ्ट करा दिया जाएगा।