भाजपा विधायक ने फिर उठाये सरकारी व्यवस्था पर सवाल
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के तबादले में
षड्यंत्र का आरोप
हरदोई।जिले में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने एक बार फिर सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। इस बार उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल के तबादले और संबद्ध किए गए विवादों में घिरे प्रिंसिपल को लेकर सवाल उठाए हैं। और स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले का संज्ञान लेने की बात फेसबुक पोस्ट में कहीं है।स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई से संबंध किए गए डॉक्टर देश दीपक तिवारी जो कि प्रतापगढ़ जिले के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल है।अपनी आमद से पहले ही विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हरदोई मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता को हटाए जाने के विरोध के स्वर अब आम पब्लिक के साथ बीजेपी के विधायक भी ऊंचे करने लगे हैं।विधायक की मानें तो आम चर्चा है कि डॉक्टर वाणी गुप्ता की अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने की सख्ती के चलते ही उनको विवादों में घेरा गया और एक सुनियोजित तरीके से भूमिका बनवाते हुए उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज से हटाया गया। वही अपनी ज्वाइनिंग से पहले ही अनऑफिशियल तौर पर जिला अस्पताल का जायजा लेने वाले डॉक्टर देश दीपक तिवारी अपनी आधिकारिक आमद से पहले ही विवादों में घिरते नजर आने लगे हैं। विदिशा प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के बीजेपी विधायक राजेंद्र मौर्या का एक पत्र वायरल हुआ जिसमें उन्होंने प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक तिवारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बाकी है। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर है गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश ने वाणी गुप्ता को हटाए जाने का विरोध करते हुए डॉक्टर देश दीपक तिवारी पर लगे आरोपों का जिक्र किया विधायक श्याम प्रकाश में स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में एक्शन लेने की बात कही है। विधायक ने लिखा है। कि स्वास्थ विभाग में भ्रष्टाचारियों के कारण हरदोई मेडिकल कॉलेज की कर्मठ और इमानदार प्रिंसिपल डॉक्टर वाणी गुप्ता का कराया ट्रांसफर फर्जी और झूठी शिकायतें बैठाकर जांच करानेवाले प्रिंसिपल के विरुद्ध पूर्व तैनाती की जगह की गंभीर शिकायतें स्वास्थ्य मंत्री कृपया संज्ञान आपको बताते चलें इसी तरह प्रतापगढ़ सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने सीएम और मुख्य सचिव को दिए गए अपने पत्र में लिखा है। कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नियमों के विपरीत मेडिकल उपकरणों की खरीद फरोख्त में करोड़ों की हेराफेरी की है। जबकि मेडिकल कॉलेज में 180 पदों के सापेक्ष मौके पर ही कार्य में विधायक ने आरोप लगाया है। कि एक संदिग्ध चरित्र जिसका नाम राहुल सैनी है। उसको नियमों के विपरीत ने योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट की है।वही बताया जा रहा है।कि राहुल सैनी मेडिकल के पढ़ाई के समय प्रोबेशन पीरियड का पालन नहीं किया और यहां पर प्रिंसिपल ने नियमों के प्रति कर दिया गया है कि राहुल सैनी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर तैनात हैं।जबकि उसकी कभी भी वापस नहीं लेता है। विधायक ने आरोप लगाया है कि जिसका नाम महेंद्र है सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर दबाव बनाकर लिपिक के पद पर नियुक्ति करा ली प्रिंसिपल ने यही नहीं मेडिकल कॉलेज की ओर से होने वाली सभी खरीद-फरोख्त पटल का प्रभारी बना दिया विधायक के आरोपों में यह भी कहा गया है।कि मेडिकल कॉलेज में मेन पावर सप्लाई करने वाली पुरानी एजेंसी अवनी परिधि के कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए एक से डेढ़ लाख रुपया तक वसूली की गई है। डॉक्टर दीपक तिवारी को लेकर हरदोई जिले में भी काफी गहमागहमी है।