,पुलिस की मदद से निकाला गया शव
मल्लावां/हरदोई।घने कोहरे के चलते संडीला रोड पर चल रहे टैंकर ट्रक ने पीछे से दूसरे कंटेनर में टक्कर मार दी। जिससे पीछे चल रहे टैंकर के चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।जनपद सीतापुर स्थित डालमिया सुगर मिल से दो टैंकर ऐथनाल भरकर गुजरात के जामनगर जा रहे थे। दोनों टैंकर आगे पीछे चल रहे थे। संडीला रोड पर गोसवा नगर पुल के पास सोमवार की रात करीब 11 बजे पीछे चल रहे टैंकर की कोहरे के चलते आगे चल रहे टैंकर से पीछे से टक्कर हो गई। जिससे पीछे चल रहे टैंकर चालक चैनाराम उम्र 27 पुत्र हीराराम निवासी करवारी जिला जैसलमेर राजस्थान की मौत केबिन में फंसकर मौत हो गई। जबकि आगे चल रहे कंटेंनर का चालक दोस्त मोहम्मद बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकलवाकर कंटेंनर को सड़क से हटवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। दूसरे कंटेंनर के चालक ने बताया कि तीन कंटेंनर एक साथ गुजरात जा रहे थे। कोहरे के चलते उसके कंटेंनर से हादसा हो गया। जबकि उससे आगे चल रहा कंटेंनर सुरक्षित बच गया। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।