कछौना,हरदोई।सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने इस सर्द मौसम में बुजुर्ग निराश्रित, विधवा, दिव्यांगजनों को सहित सौ गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को बुधवार को निःशुल्क कंबल वितरण किये।कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी आ गयी।
विधायक ने बताया इस ठंड में कोई भी आम जनमानस प्रभावित न हो। यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे आस पास कोई पड़ोसी भूख से न सोये। मानवता सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंदों की सेवा करना है, ईश्वरी कार्य है। इस ठंड में कंबल पाकर चेहरों पर खुशी दिखाई दी। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल कछौना क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। वह राजनीतिक रूप में सेवा कर ग्राम सभा, क्षेत्र पंचायत, नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। विधायक के सामाजिक कार्यों के लिए आम जनमानस काफी सराहना करते हैं।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता संचित अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पति अमरनाथ कनौजिया, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला, पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल महामंत्री अवधेश गुप्ता, युवा नेता राहुल अग्रवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, बबलू सिंह कटका, चंदू सिंह, श्रीश मिश्रा, राहुल बीडीसी, मयंक सिंह, रवीश कुमार सिंह, गौतम कनौजिया, ऋषि सिंह, मीडिया प्रभारी अमल शुक्ला, मोहम्मद सद्द्दीक खजोहना आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे