बिलग्राम,हरदोई। नगर के मोहल्ला खुर्दपुरा स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में समय से डॉक्टर नहीं पहुंचते हैं।मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।आपको बता दें कि सोमवार को करीब 11:00 बजे तक अस्पताल में डॉक्टर साहिबा नही पहुंची जिससे आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहां पर मौजूद मरीजों ने बताया कि हम लोग आसपास क्षेत्र के गांव से इलाज कराने आते हैं परंतु यहां पर डॉक्टर समय से ना आने पर हम लोगों को बहुत ही परेशानी होती है जिसके चलते लोगों में मायूसी देखी गई लोगों का यह भी कहना है कि राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में महिला डॉक्टर की नियुक्ति है परंतु आए दिन डॉ साहिबा समय से अपनी कुर्सी पर नहीं बैठती और जब आती हैं तो समय से पहले उठ कर चली जाती हैं यहां पर मरीजों को इलाज सुविधा जनक इलाज मुहैया नहीं हो पाता है जिससे मायूस होकर लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाकर दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सूत्रों कि मानें तो महिला डाक्टर अपना प्राइवेट क्लीनिक भी चलाती हैं जहां पर आयुर्वेद अस्पताल में आए हुए मरीजों को अपने क्लीनिक पर बुलाकर उन्हें वहीं दवाई देती है। और मरीजों को बाहर से जाचे भी लिखती हैं जिसपर उन्हें मोटा कमीशन भी मिलता है।लोगों का मानना है कि सरकारी आयुर्वेद में नियुक्त महिला डॉक्टर जब अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाएंगे तो गरीबों को कैसे सही स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …